https://www.profitablecpmrate.com/gtfhp9z6u?key=af9a967ab51882fa8e8eec44994969ec 3. आध्यात्मिकता का नशा की संगत भाग 2: 09/06/20

पुराणिक सुंदर कहानी / " विश्वाश "

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

पुराणिक सुंदर कहानी / " विश्वाश "


पुराणिक सुंदर कहानी


राधे राधे🙏

जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए...!

स्वभाव अच्छा बनाइये!

इस के लिए चेहरे पर प्रसन्नता रखिए...!



TUMOVO Lord Radha Krishna Wall Art for Bedroom Hindu God Canvas Painting Flute India Religious Large Wall Art for Living Room Contemporary Home Decor 3 Panels Stretched on Wooden Frame, 60" Wx40 H

Visit the TUMOVO Storehttps://www.amazon.com/TUMOVO-Painting-Religious-Contemporary-Stretched/dp/B0BLV9HRNF?crid=BQKDBQXDI3TN&dib=eyJ2IjoiMSJ9.5mhxwqwmrrqgfZVzicluuLAX4HheeS2vSFv7p8hD9R9zzfp0y5clZerb2wQqlEclgLliHXdiVYmJA_-qr_iZb9uqXOqgfCcPeZRM0K-RL5Ft_TxVfJpaI1o9Kt8qRIRrSG6sETEslIAS7As9F4SH7flF_W9JqxH6XGMhWq3EIoOQFRC3y6hfCAV1HbPCJPdJ1slE77oU8dXRwHQ3WDeCyYP5QSSOwIwTS6Phz7O3G8HpCpfm1stQ3Pml8QbPfrr7O3stIcB30phO8oNN5NzmNTDhVq41gX0dr9OjwJfKNYM.LK6Bkjr2UuE8Ii9DqlJHGq09beGep6cMPeCKGakOEAc&dib_tag=se&keywords=glass%2B3d%2Bpainting%2Bhindu%2Bgod&qid=1739725538&sprefix=%2Caps%2C419&sr=8-11-spons&sp_csd=d2lkZ2V0TmFtZT1zcF9tdGY&th=1&linkCode=ll1&tag=bloggerprabhu-20&linkId=2b146fcd0871f21c88c181132b5d928a&language=en_US&ref_=as_li_ss_tl

व्यवहार में शालीनता....!

वाणी में मधुरता और हाथों में उदारता रखिए!!

अच्छा रखेंगे स्वभाव तो अच्छा पड़ेगा प्रभाव!!

संबंधो में मिठास हमेशा बनी रहे, तभी परिवार में खुशियां और आनंद महसूस करेंगे।

जब तक इंसान हमारे साथ होता है, हम जीवन भर उसकी कमी कमजोरी ही निकालते रहते हैं, और एक बार उसके इस जीवन से विदा लेते ही, हमें महसूस होता है, कि कमी कमजोरी के साथ ही सही, वो इंसान हमारे साथ ज़रूर रहे, अतः कोशिश लोगों में सदा अच्छाई देखने की ही होनी चाहिए।

दूसरों की " खुशी में अपनी  खुशी देखना एक बहुत बड़ा हुनर " है और जो इंसान ये हुनर सीख जाता है, वो कभी भी " दुःखी " नहीं होता।


जो व्यक्ति नित्य " अपने से बडों का सम्मान " और सेवा  करता है उस व्यक़्ति की चार चीजें बढती है:       आयु ,विद्या,यश और बल.       

सदा अपने से बडों का सम्मानकरें!

कृष्ण भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आप और आपके परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखें।
जय श्री राधे, जय श्री कृष्ण🙏🙏

 " विश्वाश "


           मेरी बेटी की शादी थी और मैं कुछ दिनों की छुट्टी ले कर शादी के तमाम इंतजाम को देख रहा था. उस दिन सफर से लौट कर मैं घर आया तो पत्नी ने आ कर एक लिफाफा मुझे पकड़ा दिया. लिफाफा अनजाना था लेकिन प्रेषक का नाम देख कर मुझे एक आश्चर्यमिश्रित जिज्ञासा हुई.

‘अमर विश्वास’ एक ऐसा नाम जिसे मिले मुझे वर्षों बीत गए थे. मैंने लिफाफा खोला तो उस में 1 लाख डालर का चेक और एक चिट्ठी थी. इतनी बड़ी राशि वह भी मेरे नाम पर. मैं ने जल्दी से चिट्ठी खोली और एक सांस में ही सारा पत्र पढ़ डाला. पत्र किसी परी कथा की तरह मुझे अचंभित कर गया. लिखा था :


TUMOVO 5 Piece Wall Art Hindu God Ganesha Pictures for Bedroom Wall Decor Elephant Sculpture Canvas Art Religious Culture Canvas Artwork Wall Decor Canvas Wall Art Ready to Hang, 60x40 Inches

Search this pagehttps://www.amazon.com/TUMOVO-Pictures-Decor-Elephant-Sculpture-Religious/dp/B0BLVWZQS5?crid=BQKDBQXDI3TN&dib=eyJ2IjoiMSJ9.5mhxwqwmrrqgfZVzicluuLAX4HheeS2vSFv7p8hD9R9zzfp0y5clZerb2wQqlEclgLliHXdiVYmJA_-qr_iZb9uqXOqgfCcPeZRM0K-RL5Ft_TxVfJpaI1o9Kt8qRIRrSG6sETEslIAS7As9F4SH7flF_W9JqxH6XGMhWq3EIoOQFRC3y6hfCAV1HbPCJPdJ1slE77oU8dXRwHQ3WDeCyYP5QSSOwIwTS6Phz7O3G8HpCpfm1stQ3Pml8QbPfrr7O3stIcB30phO8oNN5NzmNcPDlBX21EdwLIMaeiCt6dqbXNykZQ7-mvZb5cz5RSSmeGtEF_3vDWks86CGgxeuaGBTtCEtxvgXo0gx1gvDD4btsGyZcOPxVO2lyFJcLFdSzfbwIzI7f6X81y68swN0Q1CtgBC1e76-MhYVBWeKPF8W9gPvq9A0Ak-_tWt2jKYH.5xUAjChwMRv-kycmc14_JI3Jno17Db1Fe1BwtTm4hA4&dib_tag=se&keywords=glass%2B3d%2Bpainting%2Bhindu%2Bgod&qid=1739725538&sprefix=%2Caps%2C419&sr=8-10&th=1&linkCode=ll1&tag=bloggerprabhu-20&linkId=2712801c636cb7d06a597a6695d22593&language=en_US&ref_=as_li_ss_tl

आदरणीय सर, मैं एक छोटी सी भेंट आप को दे रहा हूं. मुझे नहीं लगता कि आप के एहसानों का कर्ज मैं कभी उतार पाऊंगा. ये उपहार मेरी अनदेखी बहन के लिए है. घर पर सभी को मेरा प्रणाम.
आप का, अमर.

मेरी आंखों में वर्षों पुराने दिन सहसा किसी चलचित्र की तरह तैर गए.

एक दिन मैं चंडीगढ़ में टहलते हुए एक किताबों की दुकान पर अपनी मनपसंद पत्रिकाएं उलटपलट रहा था कि मेरी नजर बाहर पुस्तकों के एक छोटे से ढेर के पास खड़े एक लड़के पर पड़ी. वह पुस्तक की दुकान में घुसते हर संभ्रांत व्यक्ति से कुछ अनुनय विनय करता और कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर वापस अपनी जगह पर जा कर खड़ा हो जाता. मैं काफी देर तक मूकदर्शक की तरह यह नजारा देखता रहा. पहली नजर में यह फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों द्वारा की जाने वाली सामान्य सी व्यवस्था लगी, लेकिन उस लड़के के चेहरे की निराशा सामान्य नहीं थी. वह हर बार नई आशा के साथ अपनी कोशिश करता, फिर वही निराशा.

मैं काफी देर तक उसे देखने के बाद अपनी उत्सुकता दबा नहीं पाया और उस लड़के के पास जा कर खड़ा हो गया. वह लड़का कुछ सामान्य सी विज्ञान की पुस्तकें बेच रहा था. मुझे देख कर उस में फिर उम्मीद का संचार हुआ और बड़ी ऊर्जा के साथ उस ने मुझे पुस्तकें दिखानी शुरू कीं. मैं ने उस लड़के को ध्यान से देखा. साफसुथरा, चेहरे पर आत्मविश्वास लेकिन पहनावा बहुत ही साधारण. ठंड का मौसम था और वह केवल एक हलका सा स्वेटर पहने हुए था. पुस्तकें मेरे किसी काम की नहीं थीं फिर भी मैं ने जैसे किसी सम्मोहन से बंध कर उस से पूछा, ‘बच्चे, ये सारी पुस्तकें कितने की हैं?’

‘आप कितना दे सकते हैं, सर?’

‘अरे, कुछ तुम ने सोचा तो होगा.’

‘आप जो दे देंगे,’ लड़का थोड़ा निराश हो कर बोला.

‘तुम्हें कितना चाहिए?’ उस लड़के ने अब यह समझना शुरू कर दिया कि मैं अपना समय उस के साथ गुजार रहा हूं.

‘5 हजार रुपए,’ वह लड़का कुछ कड़वाहट में बोला.

‘इन पुस्तकों का कोई 500 भी दे दे तो बहुत है,’ मैं उसे दुखी नहीं करना चाहता था फिर भी अनायास मुंह से निकल गया.

अब उस लड़के का चेहरा देखने लायक था. जैसे ढेर सारी निराशा किसी ने उस के चेहरे पर उड़ेल दी हो. मुझे अब अपने कहे पर पछतावा हुआ. मैंने अपना एक हाथ उस के कंधे पर रखा और उससे सांत्वना भरे शब्दों में फिर पूछा, ‘देखो बेटे, मुझे तुम पुस्तक बेचने वाले तो नहीं लगते, क्या बात है. साफसाफ बताओ कि क्या जरूरत है?’

वह लड़का तब जैसे फूट पड़ा. शायद काफी समय निराशा का उतार चढ़ाव अब उस के बरदाश्त के बाहर था.

‘सर, मैं 10+2 कर चुका हूं. मेरे पिता एक छोटे से रेस्तरां में काम करते हैं. मेरा मेडिकल में चयन हो चुका है. अब उस में प्रवेश के लिए मुझे पैसे की जरूरत है. कुछ तो मेरे पिताजी देने के लिए तैयार हैं, कुछ का इंतजाम वह अभी नहीं कर सकते,’ लड़के ने एक ही सांस में बड़ी अच्छी अंगरेजी में कहा.

‘तुम्हारा नाम क्या है?’ 

मैं ने मंत्रमुग्ध हो कर पूछा?

‘अमर विश्वास.’

‘तुम विश्वास हो और दिल छोटा करते हो. कितना पैसा चाहिए?’

‘5 हजार,’ अब की बार उस के स्वर में दीनता थी.

‘अगर मैं तुम्हें यह रकम दे दूं तो क्या मुझे वापस कर पाओगे? 

इन पुस्तकों की इतनी कीमत तो है नहीं,’ इस बार मैं ने थोड़ा हंस कर पूछा.

‘सर, आप ने ही तो कहा कि मैं विश्वास हूं. आप मुझ पर विश्वास कर सकते हैं. मैं पिछले 4 दिन से यहां आता हूं, आप पहले आदमी हैं जिस ने इतना पूछा. अगर पैसे का इंतजाम नहीं हो पाया तो मैं भी आप को किसी होटल में कप प्लेटें धोता हुआ मिलूंगा,’ उस के स्वर में अपने भविष्य के डूबने की आशंका थी.

उस के स्वर में जाने क्या बात थी जो मेरे जेहन में उस के लिए सहयोग की भावना तैरने लगी. मस्तिष्क उसे एक जालसाज से ज्यादा कुछ मानने को तैयार नहीं था, जबकि दिल में उस की बात को स्वीकार करने का स्वर उठने लगा था. आखिर में दिल जीत गया. मैंने अपने पर्स से 5 हजार रुपए निकाले, जिन को मैं शेयर मार्किट में निवेश करने की सोच रहा था, उसे पकड़ा दिए. वैसे इतने रुपए तो मेरे लिए भी माने रखते थे, लेकिन न जाने किस मोह ने मुझसे वह पैसे निकलवा लिए.

‘देखो बेटे, मैं नहीं जानता कि तुम्हारी बातों में, तुम्हारी इच्छाशक्ति में कितना दम है, लेकिन मेरा दिल कहता है कि तुम्हारी मदद करनी चाहिए, इसीलिए कर रहा हूं. तुम से 4-5 साल छोटी मेरी बेटी भी है मिनी. सोचूंगा उस के लिए ही कोई खिलौना खरीद लिया,’ मैंने पैसे अमर की तरफ बढ़ाते हुए कहा.

अमर हतप्रभ था. शायद उसे यकीन नहीं आ रहा था. उस की आंखों में आंसू तैर आए. उस ने मेरे पैर छुए तो आंखों से निकली दो बूंदें मेरे पैरों को चूम गईं.

‘ये पुस्तकें मैं आप की गाड़ी में रख दूं ?’

‘कोई जरूरत नहीं. इन्हें तुम अपने पास रखो. यह मेरा कार्ड है, जब भी कोई जरूरत हो तो मुझे बताना.’

वह मूर्ति बन कर खड़ा रहा और मैं ने उस का कंधा थपथपाया, कार स्टार्ट कर आगे बढ़ा दी.


कार को चलाते हुए वह घटना मेरे दिमाग में घूम रही थी और मैं अपने खेले जुए के बारे में सोच रहा था, जिस में अनिश्चितता ही ज्यादा थी. कोई दूसरा सुनेगा तो मुझे एक भावुक मूर्ख से ज्यादा कुछ नहीं समझेगा. अत: मैंने यह घटना किसी को न बताने का फैसला किया.

दिन गुजरते गए. अमर ने अपने मेडिकल में दाखिले की सूचना मुझे एक पत्र के माध्यम से दी. मुझे अपनी मूर्खता में कुछ मानवता नजर आई. एक अनजान सी शक्ति में या कहें दिल में अंदर बैठे मानव ने मुझे प्रेरित किया कि मैं हजार 2 हजार रुपए उस के पते पर फिर भेज दूं. भावनाएं जीतीं और मैंने अपनी मूर्खता फिर दोहराई. 

दिन हवा होते गए. उस का संक्षिप्त सा पत्र आता जिस में 4 लाइनें होतीं. 2 मेरे लिए, एक अपनी पढ़ाई पर और एक मिनी के लिए, जिसे वह अपनी बहन बोलता था. मैं अपनी मूर्खता दोहराता और उसे भूल जाता. मैंने कभी चेष्टा भी नहीं की कि उस के पास जा कर अपने पैसे का उपयोग देखूं, न कभी वह मेरे घर आया. कुछ साल तक यही क्रम चलता रहा. एक दिन उस का पत्र आया कि वह उच्च शिक्षा के लिए आस्ट्रेलिया जा रहा है. छात्रवृत्तियों के बारे में भी बताया था और एक लाइन मिनी के लिए लिखना वह अब भी नहीं भूला.

मुझे अपनी उस मूर्खता पर दूसरी बार फख्र हुआ, बिना उस पत्र की सचाई जाने. समय पंख लगा कर उड़ता रहा. अमर ने अपनी शादी का कार्ड भेजा. वह शायद आस्ट्रेलिया में ही बसने के विचार में था. मिनी भी अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी थी. एक बड़े परिवार में उस का रिश्ता तय हुआ था. अब मुझे मिनी की शादी लड़के वालों की हैसियत के हिसाब से करनी थी. एक सरकारी उपक्रम का बड़ा अफसर कागजी शेर ही होता है. शादी के प्रबंध के लिए ढेर सारे पैसे का इंतजाम…उधेड़बुन…और अब वह चेक ?

मैं वापस अपनी दुनिया में लौट आया. मैंने अमर को एक बार फिर याद किया और मिनी की शादी का एक कार्ड अमर को भी भेज दिया.

शादी की गहमागहमी चल रही थी. मैं और मेरी पत्नी व्यवस्थाओं में व्यस्त थे और मिनी अपनी सहेलियों में. एक बड़ी सी गाड़ी पोर्च में आ कर रुकी. एक संभ्रांत से शख्स के लिए ड्राइवर ने गाड़ी का गेट खोला तो उस शख्स के साथ उस की पत्नी जिस की गोद में एक बच्चा था, भी गाड़ी से बाहर निकले.

मैं अपने दरवाजे पर जा कर खड़ा हुआ तो लगा कि इस व्यक्ति को पहले भी कहीं देखा है. उस ने आ कर मेरी पत्नी और मेरे पैर छुए.


‘‘सर, मैं अमर…’’ वह बड़ी श्रद्धा से बोला.

मेरी पत्नी अचंभित सी खड़ी थी. मैंने बड़े गर्व से उसे सीने से लगा लिया. उस का बेटा मेरी पत्नी की गोद में घर सा अनुभव कर रहा था. मिनी अब भी संशय में थी. अमर अपने साथ ढेर सारे उपहार ले कर आया था. मिनी को उस ने बड़ी आत्मीयता से गले लगाया. मिनी भाई पा कर बड़ी खुश थी.

अमर शादी में एक बड़े भाई की रस्म हर तरह से निभाने में लगा रहा. उस ने न तो कोई बड़ी जिम्मेदारी मुझ पर डाली और न ही मेरे चाहते हुए मुझे एक भी पैसा खर्च करने दिया. उस के भारत प्रवास के दिन जैसे पंख लगा कर उड़ गए.

इस बार अमर जब आस्ट्रेलिया वापस लौटा तो हवाई अड्डे पर उस को विदा करते हुए न केवल मेरी बल्कि मेरी पत्नी, मिनी सभी की आंखें नम थीं. हवाई जहाज ऊंचा और ऊंचा आकाश को छूने चल दिया और उसी के साथसाथ मेरा विश्वास भी आसमान छू रहा था.

मैं अपनी मूर्खता पर एक बार फिर गर्वित था और सोच रहा था कि इस नश्वर संसार को चलाने वाला कोई भगवान नहीं हमारा विश्वास ही है।
 
Money spent for education of lesser privilege amongst the youth always has unexpectedly very high returns..

पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

।। सुंदर कहानी ।।*🌲ठक ठक तो होती ही रहेगी🌲*

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

।। सुंदर कहानी ।।

*🌲ठक ठक तो होती ही रहेगी🌲*

*✍️एक आदमी घोड़े पर कहीं जा रहा था। घोड़े को जोर की प्यास लगी थी।* 

*दूर कुएं पर एक किसान बैलों से रहट चलाकर खेतों में पानी लगा रहा था। मुसाफिर कुएं पर आया और घोड़े को "रहट" में से पानी पिलाने लगा।पर जैसे ही घोड़ा झुककर पानी पीने की कोशिश करता, "रहट" की ठक-ठक की आवाज से डर कर पीछे हट जाता।* 
*फिर आगे बढ़कर पानी पीने की कोशिश करता और फिर "रहट" की ठक-ठक से डरकर हट जाता।मुसाफिर कुछ क्षण तो यह देखता रहा,फिर उसने किसान से कहा कि थोड़ी देर के लिए अपने बैलों को रोक ले ताकि रहट की ठक-ठक बन्द हो और घोड़ा पानी पी सके।किसान ने कहा कि जैसे ही बैल रूकेंगे कुएँ में से पानी आना बन्द हो जायेगा।*

*इसलिए पानी तो इसे ठक-ठक में ही पीना पड़ेगा।ठीक ऐसे ही यदि हम सोचें कि जीवन की ठक-ठक (आपा धापी) बन्द हो तभी हम भजन, सन्ध्या,वन्दना आदि करेंगे तो यह हमारी भूल है।हमें भी जीवन की इस ठक-ठक (आपा धापी) में से ही समय निकालना होगा तभी हम अपने मन की तृप्ति कर सकेंगे,वरना उस घोड़े की तरह हमेशा प्यासा ही रहना होगा।सब काम करते हुए,सब दायित्व निभाते हुए प्रभु सुमिरन में भी लगे रहना होगा।ठक-ठक तो चलती ही रहेगी।*
       *🙏जय श्री कृष्ण🙏*
🙏🙏🙏【【【【【{{{{ (((( मेरा पोस्ट पर होने वाली ऐडवताइस के ऊपर होने वाली इनकम का 50 % के आसपास का भाग पशु पक्षी ओर जनकल्याण धार्मिक कार्यो में किया जाता है.... जय जय परशुरामजी ))))) }}}}}】】】】】🙏🙏🙏

पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 25 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

।। सुंदर कहानी ।।*"नियम का महत्व"*

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

।। सुंदर कहानी ।।

*"नियम का महत्व"*

         एक संत थे। एक दिन वे एक जाट के घर गए। जाट ने उनकी बड़ी सेवा की। सन्त ने उसे कहा कि रोजाना नाम -जप करने का कुछ नियम ले लो। जाट ने कहा बाबा, हमारे को वक्त नहीं मिलता। सन्त ने कहा कि अच्छा, रोजाना ठाकुर जी की मूर्ति के दर्शन कर आया करो। जाट ने कहा मैं तो खेत में रहता हूँ और ठाकुर जी की मूर्ति गाँव के मंदिर में है, कैसे करूँ ? 

         संत ने उसे कई साधन बताये, कि वह कुछ-न-कुछ नियम ले लें। पर वह यही कहता रहा कि मेरे से यह बनेगा नहीं, मैं खेत में काम करूँ या माला लेकर जप करूँ। इतना समय मेरे पास कहाँ है ? बाल-बच्चों का पालन पोषण करना है। आपके जैसे बाबा जी थोड़े ही हूँ। कि बैठकर भजन करूँ। संत ने कहा कि अच्छा तू क्या कर सकता है ? जाट बोला कि पड़ोस में एक कुम्हार रहता है। उसके साथ मेरी मित्रता है। उसके और मेरे खेत भी पास-पास हैं, और घर भी पास-पास है। रोजाना एक बार उसको देख लिया करूँगा। सन्त ने कहा कि ठीक है, उसको देखे बिना भोजन मत करना। जाट ने स्वीकार कर लिया। जब उसकी पत्नी कहती कि भोजन कर लो। तो वह चट बाड़ पर चढ़कर कुम्हार को देख लेता। और भोजन कर लेता। इस नियम में वह पक्का रहा। 
          एक दिन जाट को खेत में जल्दी जाना था। इसलिए भोजन जल्दी तैयार कर लिया। उसने बाड़ पर चढ़कर देखा तो कुम्हार दीखा नहीं। पूछने पर पता लगा कि वह तो मिट्टी खोदने बाहर गया है। जाट बोला कि कहाँ मर गया, कम से कम देख तो लेता। अब जाट उसको देखने के लिए तेजी से भागा। उधर कुम्हार को मिट्टी खोदते-खोदते एक हाँडी मिल गई। जिसमें तरह-तरह के रत्न, अशर्फियाँ भरी हुई थीं। उसके मन में आया कि कोई देख लेगा तो मुश्किल हो जायेगी। अतः वह देखने के लिए ऊपर चढा तो सामने वह जाट आ गया।

          कुम्हार को देखते ही जाट वापस भागा। तो कुम्हार ने समझा कि उसने वह हाँडी देख ली। और अब वह आफत पैदा करेगा। कुम्हार ने उसे रूकने के लिए आवाज लगाई। जाट बोला कि बस देख लिया, देख लिया। कुम्हार बोला कि अच्छा, देख लिया तो आधा तेरा आधा मेरा, पर किसी से कहना मत। 

         जाट वापस आया तो उसको धन मिल गया। उसके मन में विचार आया कि संत से अपना मनचाहा नियम लेने में इतनी बात है। अगर सदा उनकी आज्ञा का पालन करूँ तो कितना लाभ है। ऐसा विचार करके वह जाट और उसका मित्र कुम्हार दोनों ही भगवान् के भक्त बन गए।

         *तात्पर्य यह है कि हम दृढता से अपना एक उद्देश्य बना ले, नियम ले लें तो वह भी हमारी डुबती किश्ती पार लगा सकता है।*

    सभी का दिन शुभ हो!🌹
🙏🙏🙏【【【【【{{{{ (((( मेरा पोस्ट पर होने वाली ऐडवताइस के ऊपर होने वाली इनकम का 50 % के आसपास का भाग पशु पक्षी ओर जनकल्याण धार्मिक कार्यो में किया जाता है.... जय जय परशुरामजी ))))) }}}}}】】】】】🙏🙏🙏

पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 25 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

।। सुंदर कहानी ।।*👏ध्यान न लगे, तो क्या करें?👏*

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

।। सुंदर कहानी ।।

*👏ध्यान न लगे, तो क्या करें?👏*

एक बार कबीर दास जी के पास एक साधक आया *अथाह विचलित! मन की उदासी उसके चेहरे पर भी साफ़ मुखर थी* मुरझाया- सा मुंह लेकर गुरु को प्रणाम कर वहीं बैठ गया
*कबीर दास जी ने शिष्य की और अपनी दृष्टि घुमाई* और उससे उसकी मायूसी का कारण पूछा!

*साधक -* गुरुदेव! आपने मुझे ब्रह्मज्ञान की महान ध्यान- साधना दी *लेकिन मै क्या करूं महाराज, बहुत प्रयास करने पर भी मै ध्यान नहीं लगा पाता?* न जाने कैसे कर्म- संस्कारों को अपने संग जमा कर लाया हूं, कि *आंख मूंदते ही मन विचारों की गलियों में दौड़ने लगता है* मै चाहकर भी इस मन को टिका नहीं पाता! मै क्या करूं?

*कबीर दास जी -* दुःखी मत हो वत्स! चलो *मै तुम्हें इस समस्या के समाधान हेतु आज एक उपाय बताता हूं* जब भी तुम्हारा चंचल मन ध्यान में टिकने से इंकार करे, तो इस सूत्र का सहारा ले लिया करो-

*' ध्यानमूलं गुर्रोर्मुति:'!*
अर्थात् आंखे मूंदकर सर्वप्रथम गुरु की मूर्ति का ध्यान किया करो *उनके दिव्य स्वरूप की आभा में मन रमाते हुए* ध्यान की गहराईओ में उतर जाओ!

*साधक हाथ जोड़कर--* जी गुरुदेव! *आपके वचनानुसार प्रयास करूंगा* परन्तु यदि चंचल मन तब भी न टिक पाया, तो मै क्या करूं?

*कबीर दास जी -* तब फ़िर तुम गुरु के श्री चरणों में ध्यान लगाना गुरु के चरण- कमलों में आराधना का मूल समाया हैं-
*' पूजा मूलं गुरोर्पदम् '!*
*साधक -* मै पूरा प्रयत्न करूंगा *पर मुझे क्षमा करें गुरुदेव... मै इस हठी मन के स्वभाव को भली- भांति जानता हूं* यदि तब भी इस मन ने ढीटता न छोड़ी, तो मै क्या करूं?

*कबीर दास जी -* यदि तब भी मन न लगे, तो फ़िर तुम उन दिव्य वचनों को स्मरण करना *जो तुम्हारे गुरु ने तुमसे कहे हो* क्योंकि गुरु के वचन महामंत्र हुआ करते हैं-

*' मंत्र मूलं गुरोर्वाक्यं '!*
उनका चिंतन मन को नियंत्रित करने में अत्यंत सहायक होता हैं
*साधक के चेहरे पर से उदासी के बादल काफ़ी हद तक छंट चुके थे* किन्तु अब भी निश्चिंतता का सूर्य पूरी तरह उदित नहीं हुआ था *वह याचना भरे स्वर में बोला*-- मै जानता हूं, यूं बार- बार पूछना धृष्टता ही होगी! *लेकिन इस पर भी यदि मेरे मन ने कोई चाल चली* तब मै क्या करूंगा, महाराज?'
*कबीर दास जी बुलंद स्वर में ऐलान कर उठे --* तब फ़िर एक ब्रह्मास्त्र चला देना!
*साधक -* कौन सा ब्रह्मास्त्र, प्रभु?

*कबीर दास जी -* हुं! तुम अपने मन को उन पलो की याद में भिगो देना *जब- जब गुरु ने तुम पर कृपा की* तुम्हें सहारा दिया! इस सूत्र को सदैव याद रखना कि *गुरु की कृपा ही मोक्ष का मूल है-*

*' मोक्ष मूलं गुरोर्कृपा '!*
*और ध्यान मोक्ष की सीढ़ी है*
अत: ध्यान का आधार केवल और केवल गुरु की कृपा ही है-
*' गुरुकृपा हि केवलम् '!*
इसलिए उनसे उनकी कृपा के लिए प्रार्थना करना

*साधक आशा व नवीन उत्साह के साथ--* सत्य वचन, महाराज! सत्य वचन! *इन ४ ब्रह्मास्त्रों के बल पर मै निश्चित ही विजयी होऊंगा*
🙏🙏राम राम राम 
🙏🙏🙏【【【【【{{{{ (((( मेरा पोस्ट पर होने वाली ऐडवताइस के ऊपर होने वाली इनकम का 50 % के आसपास का भाग पशु पक्षी ओर जनकल्याण धार्मिक कार्यो में किया जाता है.... जय जय परशुरामजी ))))) }}}}}】】】】】🙏🙏🙏

पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 25 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

।। सुंदर कहानी ।।एक बार मुगल बादशाह शाहजहाँ

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

।। सुंदर कहानी ।।

एक बार मुगल बादशाह शाहजहाँ ने दिल्ली में एक विराट मुशायरे का आयोजन किया।
उसमे मुस्लिम ही नही अपितु हिन्दू कवियों ने भी भाग लिया।
सर्वप्रथम गजलों एवं शेरों-सायरी का कार्यक्रम हुआ,पश्चात"समस्या-पूर्ति"का।

'समस्या-पूर्ति में कोई कवि स्व रचित एक पंक्ति अन्य कवियों को सुनाता हैं तथा उनसे उस पंक्ति से सन्दर्भ जमाते हुए अन्य पंक्तियाँ कहने का आह्वान करता हैं।

एक मुस्लिम कवि ने'समस्या-पूर्ति' के लिए निम्न पंक्ति कही-
"काफ़िर हैं वो दुनिया में ,जो बंदे नही इस्लाम के"।
स्पष्ट रूप से संकेत हिंदूओ की ओर था। 
और उन्हें ही समस्या का समाधान करना था।
पंक्ति सुनकर जहाँ मुस्लिम कवियो में ख़ुशी की लहर फैल गई,वही हिन्दू कुछ दुविधा में पड़ गये। उनके द्वारा समस्या-पूर्ति न करने से इस्लाम धर्म के अनुयायी न होने से वे काफ़िर सिद्ध होते थे। 
ये जानबूझ कर किया गया अपमान था।

कुछ हिन्दू कवि मन ही मन 
बौ खला गये,तो कुछ निषेध हेतु मंच का त्याग करने को उद्घत ही थे कि कवि जगन्नाथ पंडित उठ खड़े हुए और ऊँचे स्वर में बोले--

"इस "लाम"के मानिंद हैं,गेसू मेरे घनश्याम के।
काफ़िर हैं वो दुनिया में,जो बंदे नही इस 'लाम' के।।

यह सुनते ही उपस्थित हिन्दू जनसमूह ने बेहद प्रसन्न होकर तालियाँ बजना आरंभ कर दिया,क्योंकि पासा पलट गया था और उस मुस्लिम कवि को लेने के देने पड़ गये थे।

उपर्युक्त पंक्ति का भावार्थ निम्न था-"मेरे कृष्ण के बाल (गेसू) उर्दू अक्षर 'लाम 'की तरह तिरछे हैं। इस दुनिया में उनके इन बालों के जो भक्त नही,वे काफ़िर हैं।"
श्री कृष्ण के घुँघराले बाल हैं और उर्दू के अक्षर लाम का आकार घुँघराले बालों जैसा ही होता हैं।"
जय श्री कृष्ण....!!!!
🙏🙏🙏【【【【【{{{{ (((( मेरा पोस्ट पर होने वाली ऐडवताइस के ऊपर होने वाली इनकम का 50 % के आसपास का भाग पशु पक्षी ओर जनकल्याण धार्मिक कार्यो में किया जाता है.... जय जय परशुरामजी ))))) }}}}}】】】】】🙏🙏🙏

पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 25 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

*💐💐शिकंजी का स्वाद*💐💐

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

*💐💐शिकंजी का स्वाद*💐💐

एक प्रोफ़ेसर क्लास ले रहे थे,क्लास के सभी छात्र बड़ी ही रूचि से उनके लेक्चर को सुन रहे थे.।

 उनके पूछे गये सवालों के जवाब दे रहे थे. लेकिन उन छात्रों के बीच कक्षा में एक छात्र ऐसा भी था, जो चुपचाप और गुमसुम बैठा हुआ था.।

प्रोफ़ेसर ने पहले ही दिन उस छात्र को नोटिस कर लिया, लेकिन कुछ नहीं बोले. लेकिन जब ४-५ दिन तक ऐसा ही चला, तो उन्होंने उस छात्र को क्लास के बाद अपने केबिन में बुलवाया और पूछा, “तुम हर समय उदास रहते हो।

 क्लास में अकेले और चुपचाप बैठे रहते हो,लेक्चर पर भी ध्यान नहीं देते, क्या बात है? कुछ परेशानी है क्या?”
सर, वो…..” 
छात्र कुछ हिचकिचाते हुए बोला, “….मेरे अतीत में कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह से मैं परेशान रहता हूँ।

 समझ नहीं आता क्या करूं?”
प्रोफ़ेसर भले व्यक्ति थे. उन्होंने उस छात्र को शाम को अपने घर पर बुलवाया।

शाम को जब छात्र प्रोफ़ेसर के घर पहुँचा, तो प्रोफ़ेसर ने उसे अंदर बुलाकर बैठाया।

 फिर स्वयं किचन में चले गये और शिकंजी बनाने लगे. उन्होंने जानबूझकर शिकंजी में ज्यादा नमक डाल दिया।
फिर किचन से बाहर आकर शिकंजी का गिलास छात्र को देकर कहा, “ये लो, शिकंजी पियो।”

छात्र ने गिलास हाथ में लेकर जैसे ही एक घूंट लिया, अधिक नमक के स्वाद के कारण उसका मुँह अजीब सा बन गया।

यह देख प्रोफ़ेसर ने पूछा, “क्या हुआ? शिकंजी पसंद नहीं आई?”
“नहीं सर, ऐसी बात नहीं है. बस शिकंजी में नमक थोड़ा ज्यादा है.” छात्र बोला।

“अरे, अब तो ये बेकार हो गया,लाओ गिलास मुझे दो,मैं इसे फेंक देता हूँ।"

 प्रोफ़ेसर ने छात्र से गिलास लेने के लिए अपना हाथ बढ़ाया. लेकिन छात्र ने मना करते हुए कहा, “नहीं सर, बस नमक ही तो ज्यादा है. थोड़ी चीनी और मिलायेंगे, तो स्वाद ठीक हो जायेगा.”

यह बात सुन प्रोफ़ेसर गंभीर हो गए और बोले, “सही कहा तुमने. 

अब इसे समझ भी जाओ. ये शिकंजी तुम्हारी जिंदगी है. इसमें घुला अधिक नमक तुम्हारे अतीत के बुरे अनुभव है. जैसे नमक को शिकंजी से बाहर नहीं निकाल सकते, वैसे ही उन बुरे अनुभवों को भी जीवन से अलग नहीं कर सकते.
 वे बुरे अनुभव भी जीवन का हिस्सा ही हैं. 

लेकिन जिस तरह हम चीनी घोलकर शिकंजी का स्वाद बदल सकते हैं.

 वैसे ही बुरे अनुभवों को भूलने के लिए जीवन में मिठास तो घोलनी पड़ेगी ना. 

इसलिए मैं चाहता हूँ कि तुम अब अपने जीवन में मिठास घोलो.”
प्रोफ़ेसर की बात छात्र समझ गया और उसने निश्चय किया कि अब वह बीती बातों से परेशान नहीं होगा.

सीख – जीवन में अक्सर हम अतीत की बुरी यादों और अनुभवों को याद कर दु:खी होते रहते हैं. इस तरह हम अपने वर्तमान पर ध्यान नहीं दे पाते और कहीं न कहीं अपना भविष्य बिगाड़ लेते हैं. जो हो चुका, उसे सुधारा नहीं जा सकता।

लेकिन कम से कम उसे भुलाया तो जा सकता है और उन्हें भुलाने के लिए नई मीठी यादें हमें आज बनानी होगी।

जीवन में मीठे और ख़ुशनुमा लम्हों को लाइये, तभी तो जीवन में मिठास आयेगी।

*सदैव प्रसन्न रहिये!!*
*जय श्री कृष्ण...! जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!*

*💐आप सभी अपने दोस्तों को जोड़ने के लिए भी इस लिंक को शेयर कर सकते है!!*💐
🙏🙏🙏【【【【【{{{{ (((( मेरा पोस्ट पर होने वाली ऐडवताइस के ऊपर होने वाली इनकम का 50 % के आसपास का भाग पशु पक्षी ओर जनकल्याण धार्मिक कार्यो में किया जाता है.... जय जय परशुरामजी ))))) }}}}}】】】】】🙏🙏🙏

पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 25 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

।। चेला गुरु की कहानी ।।*चेला तुम्बी भरके लाना.....तेरे गुरु ने मंगाई,,*

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

।। चेला गुरु की कहानी ।।

*चेला तुम्बी भरके लाना.....तेरे गुरु ने मंगाई,,*

चेला भिक्षा लेके आना गुरु ने मंगाई,
*पहली भिक्षा #जल की लाना--* कुआँ बावड़ी छोड़ के लाना,
नदी नाले के पास न जाना-तुंबी भरके लाना।

*दूजी भिक्षा #अन्न की लाना-* गाँव नगर के पास न जाना,
खेत खलिहान को छोड़के लाना, लाना तुंबी भरके,
तेरे गुरु ने मंगाई ।

*तीजी भिक्षा #लकड़ी लाना--* डांग-पहाड़ के पास न जाना,
गीली सूखी छोड़ के लाना-लाना गठरी बनाके ।
तेरे गुरु ने मंगाई !

*चौथी भिक्षा #मांस की लाना--* 
जीव जंतु के पास न जाना,,
जिंदा मुर्दा छोड़ के लाना--लाना हंडी भरके
तेरे गुरु ने मंगाई.....चेला तुंबी भरके लाना,,,,

कल यहां गाँव के लोगों से बिल्कुल देशी धुन में एक गीत सुना रात को।गुरु चेले की परीक्षा ले रहे हैं।चार चीजें मंगा रहे हैं:जल, अन्न,लकड़ी, मांस।
लेकिन शर्तें भी लगा दी हैं।अब देखना ये है कि चेला लेकर आता है या नहीं,इसी परीक्षा पर उसकी परख होनी है।
जल लाना है, लेकिन बारिश का भी न हो, कुएं बावड़ी तालाब का भी न हो।अब तुममें से कोई नल मत कह देना या मटका या आरओ कह बैठो।सीधा मतलब किसी दृष्ट स्त्रोत का जल न हो।
अन्न भी ऐसा ही लाना है किसी खेत खलिहान से न लाना,गाँव नगर आदि से भी भिक्षा नहीं मांगनी।

लकड़ी भी मंगा रहे हैं तो जंगल पहाड़ को छुड़वा रहे हैं, गीली भी न हो सूखी भी न हो, और बिखरी हुई भी न हो, यानी बन्धी बंधाई कसी कसाई हो!

मांस भी मंगा रहे हैं तो जीव जंतु से दूरी बनाने को कह रहे हैं और जिंदा मुर्दा का भी नहीं होना चाहिए।

मैं चेला होता तो फेल होता परीक्षा में, लेकिन यह प्राचीन भारत के #गुरुओं द्वारा तपाकर पकाकर तैयार किया गया शिष्य है।आजकल के पढ़े लिखों से लाख बेहतर है।

गीत समाप्त होता है लेकिन #रहस्य  बना रहता है।
आज एक बुजुर्ग से पूछा तो खूब हंसे। कहने लगे--अरे भगवन क्यों मज़ाक करते हो आपको तो सब पता है।मेरी बालकों जैसी मनुहार पर रीझकर धीरे से बताते हैं--*#नारियल!*

देखो पहले बर्तन नहीं रखते थे सन्त सन्यासी,लौकी होती है एक गोल तरह की, तुम्बा कहते हैं उसको।वही पात्र रखते थे पहले तो उसको भरके लाने की कह रहे हैं।
अब नारियल को देखो,जल भी है इसमें और कुएं बावड़ी नदी झरने का भी नहीं है,अन्न भी है इसमें--अद्द्यते इति अन्नम--जो खाया जाए वह अन्न है,लेकिन खेत खलिहान गाँव शहर का भी नहीं है,

तीसरी चीज लकड़ी भी है ऊपर खोल पर,अंदर गीला भी है, बाहर सूखा भी है और एकदम बंधा हुआ भी है कसकर।
अंतिम में कहते हैं मांस भी लाना--यानी कोई #गूदेदार फल।इस मांस शब्द के कारण शास्त्रों के अर्थों के खूब अनर्थ हुए हैं बालबुद्धि लोगों द्वारा।आयुर्वेद में एक जगह प्रसंग है कि फलानी बीमारी में कुमारी का मांस बहुत फायदेमंद है, तीन महीने तक सेवन करें।

आज़कल के बुद्धिजीवी यानी #बिनाबुद्धि के लोग कह देंगे कि देखो कैसे कुंवारी लड़कियों के मांस खाने का विधान है शास्त्रों में।जबकि कुमारी से वहां #घृतकुमारी यानी ग्वारपाठा यानी एलोवेरा के गूदे को कहा गया है।हर गूदेदार फल को मांस कहा गया है।यदा कदा तो गुरु भी यही मंगा रहे हैं कोई गूदेदार फल।

चेला नारियल लेकर आता है और गुरु का प्रसाद पाता है आशीर्वाद रूप में। कितना रहस्य छुपा हुआ है पुरानी कहावतों एवं लोकगीतों में। 

#बुजुर्गों के पास बैठकर यह सब सुनना चाहिए इससे पहले की यह अंतिम पवित्र पीढ़ी इस दुनिया को अलविदा कहे।

*चेला तुंबी भरके लाना!*
🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏【【【【【{{{{ (((( मेरा पोस्ट पर होने वाली ऐडवताइस के ऊपर होने वाली इनकम का 50 % के आसपास का भाग पशु पक्षी ओर जनकल्याण धार्मिक कार्यो में किया जाता है.... जय जय परशुरामजी ))))) }}}}}】】】】】🙏🙏🙏

पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 25 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

💐#ॐॐ_माँ_नर्मदा_की_महिमा_ॐॐ💐

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

💐#ॐॐ_माँ_नर्मदा_की_महिमा_ॐॐ💐


श्री नर्मदा पुराण का संक्षिप्त रूप लेख
के रूप में माँ नर्मदा की महिमा से आप
सभी को परिचित करने के लिए दे रहा हूँ।



"त्वदीय पाद पंकजं नमामि देवी नर्मदे।
नर्मदा सरितां वरा -नर्मदा को सरितां वरा"
क्यों माना जाता है ?

नर्मदा माता की असंख्य विशेषताओ
में श्रीनर्मदा की कृपा द्रष्टि से दिखे कुछ
कारण यह है :-

नर्मदा सरितां वरा।
-नर्मदा नदियों में सर्वश्रेष्ठ हैं !

नर्मदा तट पर दाह संस्कार के बाद,गंगा
तट पर इसलिए नहीं जाते हैं क्योंकि नर्मदा
जी से मिलने गंगा जी स्वयं आती है।

नर्मदा नदी पर ही नर्मदा पुराण है।

अन्य नदियों का पुराण नहीं हैं।

नर्मदा अपने उदगम स्थान अमरकंटक में
प्रकट होकर नीचे से ऊपर की और प्रवाहित
होती हैं,जबकि जल का स्वभाविक हैं ऊपर
से नीचे बहना।

नर्मदा जल में प्रवाहित लकड़ी एवं अस्थियां
कालांतर में पाषण रूप में परिवर्तित हो जाती हैं।

नर्मदा अपने उदगम स्थान से लेकर समुद्र
पर्यन्त उत्तर एवं दक्षिण दोनों तटों में,दोनों
और सात मील तक पृथ्वी के अंदर ही अंदर
प्रवाहित होती हैं।

पृथ्वी के उपर तो वे मात्र दर्शनार्थ
प्रवाहित होती हैं।

उलेखनीय है कि भूकंप मापक यंत्रों ने भी
पृथ्वी की इस दरार को स्वीकृत किया हैं।

नर्मदा से अधिक तीव्र जल प्रवाह वेग विश्व
की किसी अन्य नदी का नहीं है।

नर्मदा से प्रवाहित जल घर में लाकर प्रतिदिन
जल चढाने से नर्मदा का जल बढ़ता है।

नर्मदा तट में जीवाश्म प्राप्त होते हैं।

अनेक क्षेत्रों के वृक्ष आज भी पाषण रूप
में परिवर्तित देखे जा सकते हैं।

नर्मदा से प्राप्त शिवलिग ही देश के समस्त
शिव मंदिरों में स्थापित हैं क्योकि शिवलिग
केवल नर्मदा में ही प्राप्त होते हैं अन्यत्र नहीं।

नर्मदा में ही बाण लिंग शिव एवं नर्मदेश्वर
(शिव ) प्राप्त होते है अन्यत्र नहीं।

नर्मदा के किनारे ही नागमणि वाले मणि
नागेश्वर सर्प रहते हैं अन्यत्र नहीं।

नर्मदा का हर कंकड़ शंकर होता है,
उसकी प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता
नहीं होती क्योकि वह स्वयं ही प्रतिष्टित
रहता है।

नर्मदा में वर्ष में एक बार गंगा आदि समस्त
नदियाँ स्वयं ही नर्मदा जी से मिलने आती हैं।

नर्मदा राज राजेश्वरी हैं,वे कहीं नहीं जाती हैं।

नर्मदा में समस्त तीर्थ वर्ष में एक बार नर्मदा
के दर्शनार्थ स्वयं आते हैं।

नर्मदा के किनारे तटों पर वे समस्त तीर्थ
अद्रश्य रूप में स्थापित है जिनका वर्णन
किसी भी पुराण धर्मशास्त्र या कथाओं में
आया हैं।

नर्मदा का प्रादुर्भाव सृष्टिंके प्रारम्भ में सोमप
नामक पितरों ने श्राद्ध के लिए किया था।

नर्मदा में ही श्राद्ध की उत्पति एवं पितरो
द्वारा ब्रह्माण्ड  का प्रथम श्राद्ध हुआ था
अतः नर्मदा श्राद्ध जननी हैं।

नर्मदा पुराण के अनुसार नर्मदा ही एक
मात्र ऐसी देवी (नदी )हैं जो सदा हास्य
मुद्रा में रहती है।

नर्मदा तट पर ही सिद्दी प्राप्त होती है।

ब्रम्हांड के समस्त देव,ऋषिमुनि,मानव
भले ही उनकी तपस्या का क्षेत्र कही भी
रहा हो,सिद्धि प्राप्त करने के लिए नर्मदा
तट पर अवश्य आये हैं।

नर्मदा तट पर सिद्धि पाकर ही
वे विश्व प्रसिद्ध हुए हैं।

नर्मदा के प्रवाहित जल में नियमित स्नान
करने से असाध्य चर्मरोग मिट जाता है।

नर्मदा के प्रवाहित जल में तीन वर्षों तक
प्रत्येक रविवार को नियमित स्नान करने
से श्वेत कुष्ठ रोग मिट जाता हैं किन्तु कोई
भी रविवार खंडित नहीं होना चाहिए।

नर्मदा स्नान से समस्त क्रूर
ग्रहों की शांति हो जाती है।

नर्मदा तट पर ग्रहों की शांति हेतु किया गया
जप पूजन हवन,तत्काल फलदायी होता है।

नर्मदा अपने भक्तों को जीवन काल में दर्शन
अवश्य देती हैं भले ही उस रूप में हम माता
को पहिचान न सके।

नर्मदा की कृपा से मानव अपने कार्य क्षेत्र में
एक बार उन्नति के शिखर पर अवश्य जाता है।

नर्मदा कभी भी मर्यादा भंग नहीं करती है।

वे वर्षा काल में पूर्व दिशा से प्रवाहित होकर
पश्चिम दिशा के ओर ही जाती हैं जबकि अन्य
नदियाँ वर्षा काल में अपने तट बंध तोडकर
अन्य दिशा में भी प्रवाहित होने लगती हैं।

नर्मदा पर्वतो का मान मर्दन करती हुई
पर्वतीय क्षेत्रमें प्रवाहित होकर जन धन
हानि नहीं करती हैं।
(मानव निर्मित बांधों को छोडकर।)

अन्य नदियाँ मैदानी रेतीले भूभाग में प्रवाहित
होकर बाढ़ रूपी विनाशकारी तांडव करती हैं।

नर्मदा ने प्रकट होते ही अपने अद्भुत आलौकिक
सौन्दार्य से समस्त सुरों ,देवो को चमत्कृत करके
खूब छकाया था।

नर्मदा की चमत्कारी लीला को देखकर
शिव पर्वती हसते -हसते हांफने लगे थे।

नेत्रों से अविरल आनंदाश्रु प्रवाहित हो रहे थे।

उन्होंने नर्मदा का वरदान पूर्वक नामकरण
करते हुए कहा - देवी तुमने हमारे ह्रदय को
अत्यंत हर्षित कर दिया।

अब पृथ्वी पर इसी प्रकार नर्म(हास्य,हर्ष)
दा(देती रहो)

अतः आज से तुम्हारा नाम नर्मदा होगा।

नर्मदा के किनारे ही देश की प्राचीनतम-कोल,

किरात,व्याध,गोंड़,भील,म्लेच्छ आदि जन
जातियों के लोग रहा करते थे।
वे वड़ेशिव भक्त थे।

नर्मदा ही विश्व में एक मात्र ऐसी नदी
हैं जिनकी परिक्रमा का विधान हैं,अन्य
नदियों की परिक्रमा नहीं होती हैं।

नर्मदा का एक नाम दचिन गंगा है।

नर्मदा मनुष्यों को देवत्व प्रदान कर
अजर अमर बनाती हैं।

नर्मदा में ६० करोड़,६०हजार तीर्थ है।
(कलियुग में यह प्रत्यक्ष दृष्टिगोचर नहीं होते।)

नर्मदा चाहे ग्राम हो या वन सभी स्थानों
में पवित्र हैं जबकि गंगा कनखल में एवं
सरस्वती कुरुक्षेत्र में ही अधिक पवित्र
मानी गई हैं।

नर्मदा दर्शन मात्र से ही प्राणी को पवित्र
कर देती हैं जबकि सरस्वती तीन दिनों
तक स्नान से,यमुना सात दिनों तक
स्नान से गंगा एक दिन के स्नान से
प्राणी को पवित्र करती हैं।

नर्मदा पितरों की भी पुत्री हैं अतः नर्मदा
तट पर किया हुआ श्राद्ध अक्षय होता है।

नर्मदा शिव की इला नामक शक्ति हैं।

नर्मदा को नमस्कार कर नर्मदा का
नामोच्चारण करने से सर्प दंश का
भय नहीं रहता है।

नर्मदा के इस मंत्र का जप करने से
विषधर सर्प का जहर उतर जाता है।

नर्मदाये नमः प्रातः,नर्मदाये नमो निशि।
नमोस्तु नर्मदे तुम्यम,त्राहि माम विष सर्पतह।

(प्रातः काल नर्मदा को नमस्कार,रात्रि
में नर्मदा को नमस्कार,हे नर्मदा तुम्हे
नमस्कार है,मुझे विषधर सापों से
बचाओं।

( साप के विष से मेरी रक्षा करो। )

नर्मदा आनंद तत्व,ज्ञान तत्व,सिद्धि तत्व,
मोक्ष तत्व प्रदान कर शाश्वत सुख शांति
प्रदान करती हैं।

नर्मदा का रहस्य कोई भी ज्ञानी विज्ञानी
नहीं जान सकता है।

नर्मदा अपने भक्तो पर कृपा कर स्वयं ही
दिव्य दृष्टि प्रदान करती है।

नर्मदा का कोई भी दर्शन नहीं
कर सकता है।

नर्मदा स्वयं भक्तों पर कृपा करके
उन्हें बुलाती है।

नर्मदा के दर्शन हेतु समस्त अवतारों में
भगवान् स्वयं ही उनके निकट गए थे।

नर्मदा सुख शांति समृद्धि प्रदायनी देवी हैं।

नर्मदा वह अमर तत्व हैं ,जिसे पाकर मनुष्य
पूर्ण तृप्त हो जाता है।

नर्मदा देव एवं पितृ दोनो कार्यों के लिए
अत्यंत पवित्र मानी गई हैं।

नर्मदा का सारे देश में श्री सत्यनारायण
व्रत कथा के रूप में इति श्री रेवा खंडे
कहा जाता है।

श्री सत्यनारायण की कथा अर्थात घर
बैठे नर्मदा का स्मरण।

नर्मदा में सदाशिव शांति से वास करते हैं
क्योंकि जहाँ नर्मदा हैं और जहां शिव हैं,
वहां नर्मदा हैं।

नर्मदा शिव के साथ ही यदि अमरकंटक
की युति भी हो तो साधक को लक्षित लक्ष्य
की प्राप्ति होती हैं।

नर्मदा के किनारे सृष्टि के समस्त
खनिज पदार्थ हैं।

नर्मदा तट पर ही भगवान् धन्वन्तरी की समस्त
औषधीयां प्राप्त होती हैं।

नर्मदा तट पर ही त्रेता युग में भगवान् श्रीराम
द्वारा प्रथम बार कुंभेश्वरनाथ तीर्थ की स्थापना
हुई थी जिसमें सृष्टि के समस्त तीर्थों का जल,
ऋषि मुनियों द्वारा कुम्भ घटों में लाया गया था।

नर्मदा के त्रिपुरी तीर्थ देश का केंद्र बिंदु भी था।

नर्मदा नदी ब्रम्हांड के मध्य भाग
में प्रवाहित होती हैं।

नर्मदा हमारे शरीर रूपी ब्रह्माण्ड के मध्य
भाग(ह्रदय )को पवित्र करें तो हृदय स्थित
अष्टदल कमल पर कल्याणकारी सदा शिव
स्वयमेव आसीन हो जावेगें।

नर्मदा का ज्योतिष शास्त्र मुह्र्तों में रेखा
विभाजन के रूप में महत्त्व वर्णित हैं।
( भारतीय ज्यातिष  )

नर्मदा के दक्षिण और गुजरात के भागों में
विक्रम सम्बत का वर्ष ,कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा
को प्रारंभ होता हैं। ( भारतीय ज्यातिष )

नर्मदा सर्वदा हमारे अन्तः करण में स्थित हैं।

नर्मदा माता के कुछ शव्द सूत्र उनके चरणों
में समर्पित हैं।

उनका रह्र्स्य महिमा भगवान् शिव के
अतिरिक्त कौन जान सकता हैं ?

माघ मास के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि को
नर्मदा जयंती मनाने की परंपरा है।


💐#श्रीनर्मदाष्टकम💐


त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।
नमामि देवी नर्मदे, नमामि देवी नर्मदे।

सबिंदु सिन्धु सुस्खल तरंग भंग रंजितम।
द्विषत्सु पाप जात जात कारि वारि संयुतम।।
कृतान्त दूत काल भुत भीति हारि वर्मदे।
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।।

त्वदम्बु लीन दीन मीन दिव्य सम्प्रदायकम।
कलौ मलौघ भारहारि सर्वतीर्थ नायकं।।
सुमस्त्य कच्छ नक्र चक्र चक्रवाक् शर्मदे।
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।।

 महागभीर नीर पुर पापधुत भूतलं।
ध्वनत समस्त पातकारि दरितापदाचलम।।
जगल्ल्ये महाभये मृकुंडूसूनु हर्म्यदे।
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।।

गतं तदैव में भयं त्वदम्बु वीक्षितम यदा।
मृकुंडूसूनु शौनका सुरारी सेवी सर्वदा।।
पुनर्भवाब्धि जन्मजं भवाब्धि दुःख वर्मदे।
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।।

अलक्षलक्ष किन्न रामरासुरादी पूजितं।
सुलक्ष नीर तीर धीर पक्षीलक्ष कुजितम।।
वशिष्ठशिष्ट पिप्पलाद कर्दमादि शर्मदे।
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।।

सनत्कुमार नाचिकेत कश्यपात्रि षटपदै।
धृतम स्वकीय मानषेशु नारदादि षटपदै:।।
रविन्दु रन्ति देवदेव राजकर्म शर्मदे।
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।।

अलक्षलक्ष लक्षपाप लक्ष सार सायुधं।
ततस्तु जीवजंतु तंतु भुक्तिमुक्ति दायकं।।
विरन्ची विष्णु शंकरं स्वकीयधाम वर्मदे।।
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।।

अहोमृतम श्रुवन श्रुतम महेषकेश जातटे।
किरात सूत वाड़वेषु पण्डिते शठे नटे।।
दुरंत पाप ताप हारि सर्वजंतु शर्मदे।
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।।

इदन्तु नर्मदाष्टकम त्रिकलामेव ये सदा।
पठन्ति ते निरंतरम न यान्ति दुर्गतिम कदा।।
सुलभ्य देव दुर्लभं महेशधाम गौरवम।
पुनर्भवा नरा न वै त्रिलोकयंती रौरवम।।

त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।
नमामि देवी नर्मदे, नमामि देवी नर्मदे।
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।।

समस्त चराचर प्राणियों एवं सकल
विश्व का कल्याण करो मातु नर्मदे !

🌺🙏🌺जय श्री राधे कृष्णा 🌺🙏🌺

पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

रामेश्वर कुण्ड

 || रामेश्वर कुण्ड || रामेश्वर कुण्ड एक समय श्री कृष्ण इसी कुण्ड के उत्तरी तट पर गोपियों के साथ वृक्षों की छाया में बैठकर श्रीराधिका के साथ ...