सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता, किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश
।। सुंदर कहानी ।।
🌹🌹 *माँ की ममता*🌹🌹
एक गरीब परिवार में एक सुन्दर सी बेटी ने जन्म लिया..
बाप दुखी हो गया बेटा पैदा होता तो कम से कम काम में तो हाथ बटाता,,
उसने बेटी को पाला जरूर,
मगर दिल से नही....
वो पढने जाती थी तो ना ही स्कूल की फीस टाइम से जमा करता,
और ना ही कापी किताबों पर ध्यान देता था...
अक्सर दारू पी कर घर में कोहराम मचाता था........
उस लडकी की माँ बहुत अच्छी व बहुत भोली भाली थी। वो अपनी बेटी को बडे लाड प्यार से रखती थी..
वो पति से छुपा-छुपा कर बेटी की फीस जमा करती।
और कापी किताबों का खर्चा भी देती थी..
अपना पेट काटकर फटे पुराने कपडे पहन कर गुजारा कर लेती थी।
मगर बेटी का पूरा खयाल रखती थी...
पति अक्सर घर से कई कई दिनों के लिये गायब हो जाता था।
जितना कमाता था दारू मे ही फूक देता था...
वक्त का पहिया घूमता गया
"♥
"♥
बेटी धीरे-धीरे समझदार हो गयी..
दसवीं क्लास में उसका एडमीसन होना था।
मॉ के पास इतने पैसै ना थे जो बेटी का स्कूल में दाखिला करा पाती..
बेटी डरडराते हुये पापा से बोली:
पापा मैं पढना चाहती हूं मेरा हाईस्कूल में एडमीसन करा दीजिए मम्मी के पास पैसै नही है...
बेटी की बात सुनते ही बाप आग वबूला हो गया और चिल्लाने लगा बोला,तू कितनी भी पढ़ लिख जाये तुझे तो चौका चूल्हा ही सम्भालना है, क्या करेगी तू ज्यादा पढ़ लिख कर..
उस दिन उसने घर में आतंक मचाया व सबको मारा पीटा।
बाप का व्यहार देखकर बेटी ने मन ही मन में सोच लिया कि अब वो आगे की पढाई नही करेगी....
एक दिन उसकी माँ बाजार गयी।
बेटी ने पूछा:माँ कहाँ गयी थी
माँ ने उसकी बात को अनसुना करते हुये कहा :
बेटी कल मै तेरा स्कूल में दाखिला कराउंगी।
बेटी ने कहा: नही़ं माँ मै अब नही पढूंगी। मेरी वजह से तुम्हे कितनी परेशानी उठानी पड़ती है। पापा भी तुमको मारते पीटते हैं, कहते कहते रोने लगी..
माँ ने उसे सीने से लगाते हुये कहा: बेटी मै बाजार से कुछ रुपये लेकर आयी हूं मै कराऊँगी तेरा दखिला..
बेटी ने माँ की ओर देखते हुये पूछा: माँ तुम इतने पैसै कहांसे लायी हो??
माँ ने उसकी बात को फिर अनसुना कर दिया...
वक्त बीतता गया
"
"
"
"माँ ने जी तोड़ मेहनत करके बेटी को पढाया लिखाया।
बेटी ने भी माँ की मेहनत को देखते हुये मन लगा कर दिन रात पढाई की
और आगे बढ़ती चली गयी.......
इधर बाप दारू पी पी कर बीमार पड गया
डाक्टर के पास ले गये।
डाक्टर ने कहा इनको टी.बी. है।
एक दिन तबियत ज्यादा गम्भीर होने पर बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया..
दो दिन बाद उस जबे होश आया तो डाक्टरनी का चेहरा देखकर उसके होश उड गये।
वो डाक्टरनी कोई और नही बल्कि उसकी
अपनी बेटी थी..
शर्म से पानी पानी होगया बाप।
कपडे से अपना चेहरा छुपाने लगा
और रोने लगा हाथ जोडकर बोला: बेटी मुझे माफ करना मैं तुझे समझ ना सका...
दोस्तों बेटी
आखिर बेटी होती है।
बाप को रोते देखकर बेटी ने बाप को गले लगा लिया..
दोस्तों गरीबी और अमीरी से कोई फर्क नहीं पडता,,
अगर इन्सान का इरादा हो तो आसमान में भी छेद हो सकता है।
किसी ने खूब कहा //
"कौन कहता है कि आसमान मे छेद नही हो सकता,,
अरे एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों"
"""♥♥♥
एक दिन बेटी माँ से बोली: माँ तुमने मुझे आजतक नहीं बताया कि मेरे हाईस्कूल के एडमीसन के लिये पैसै कहाँ से लायी थी??
बेटी के बार बार पूछने पर
माँ ने जो बात बतायी
उसे सुनकर
बेटी की रूह काँप गयी....
*माँ ने अपने शरीर का खून बेच कर बेटी का एडमीसन कराया था....*
*दोस्तों तभी तो माँ को भगवान का दर्जा दिया गया हैं।*
*माँ जितना औलाद के लिये त्याग कर सकती है,उतना दुनियाँ में कोई और नही..*
*दो पंक्तियाँ माँ के लिये::::*
गोदी में तुझको सुलाया है माँ ने,,
बडे प्यार से अपनी मीठी जुबाँ से,
बेटा कह कर बुलाया है माँ ने,,
तुझको लेके अपनी नरम बाजुओं मे,
मोहब्बत का झूला झुलाया है माँ ने,,
सभी जख्म अपने सीने पे लेके,
हर चोट से बचाया है माँ ने,,
कभी तेरे माथे पे काला टीका लगा के,
यूं बचपन में तुझको सजाया है माँ ने,,
यूं चेहरा दिखा के मुझे रोज अपना,तुझे अपने रब से मिलाया है माँ ने,,
ऐ इन्सॉ तू जो इतना इतरा के चलता है,
काबिल तुझे बनाया है, इस माँ ने,,
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌹 *राधे राधे जी*🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹जय अंबे🌹🌹🌹🌹🌹
🙏🙏🙏【【【【【{{{{ (((( मेरा पोस्ट पर होने वाली ऐडवताइस के ऊपर होने वाली इनकम का 50 % के आसपास का भाग पशु पक्षी ओर जनकल्याण धार्मिक कार्यो में किया जाता है.... जय जय परशुरामजी ))))) }}}}}】】】】】🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹
पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:-
-: 25 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science)
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद..
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો