https://www.profitablecpmrate.com/gtfhp9z6u?key=af9a967ab51882fa8e8eec44994969ec 3. आध्यात्मिकता का नशा की संगत भाग 2: *💐भिखारी / चमकीले नीले पत्थर की कीमत 💐*

*💐भिखारी / चमकीले नीले पत्थर की कीमत 💐*

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

*💐भिखारी / चमकीले नीले पत्थर की कीमत 💐*

*🦚🌳 आज की     कहानी  🌳🦚🌞*

*💐भिखारी💐*


अपनी नई नवेली दुल्हन किरन को, शादी के दूसरे दिन, ही दहेज मे मिली नई चमाचमाती गाड़ी से, शाम को दिनेश लॉन्ग ड्राइव पर लेकर निकला !


गाड़ी बहुत तेज भगा रहा था ,किरन ने उसे ऐसा करने से मना किया तो बोला-

अरे जानेमन !! 

मजे लेने दो, *आज तक दोस्तों की गाड़ी चलाई है,* आज अपनी गाड़ी है, सालों की तमन्ना पूरी हुई। 

मैं तो खरीदने की सोच भी नही सकता था, *इसी लिए तुम्हारे डैड से मांग करी थी।*

किरन बोली :-

अच्छा, म्यूजिक तो कम रहने दो ( आवाज कम करते करते हुए किरन ने कहा )

तभी अचानक *गाड़ी के आगे एक भिखारी आ गया*, बडी मुश्किल से ब्रेक लगाते, पूरी गाड़ी घुमाते हुए दिनेश ने बचाया,फिर तुरंत उसको गाली देकर बोला-

अबे मरेगा क्या भिखारी साले , देश को बरबाद करके रखा है तुम लोगों ने।

किरन गाड़ी से निकलकर उस भिखारी तक पहुंची तो देखा बेचारा अपाहिज था उससे माफी मांगते हुए पर्स से 100रू निकालकर उसे दिए और बोला -

माफ करना काका वो हम बातों मे?

कही चोट तो नहीं आई ? 

ये लीजिए हमारी शादी हुई है मिठाई खाइएगा ओर आर्शिवाद दीजिएगा...!

उसे साइड में फुटपाथ पर ले जाकर बिठा दिया भिखारी दुआएं देने लगा....!,

गाड़ी मे वापस आकर जैसे ही किरन बैठी दिनेश बोला :- 

तुम जैसों की वजह से इनकी हिम्मत बढती है *भिखारी को मुंह नही लगाना चाहिए*

किरन मुसकुराते हुए बोली - 

*भिखारी तो मजबूर था इसीलिए भीख मांग रहा था वरना सब कुछ सही होते हुए भी लोग भीख मांगते हैं दहेज लेकर!* 

जानते हो खून पसीना मिला होता है गरीब लड़की के माँ - बाप का इस दहेज मे आपने भी तो पापा से गाड़ी मांगी थी तो कौन भिखारी हुआ?? 

वो मजबूर अपाहिज या ....??

एक बाप अपने जिगर के टुकड़े को २० सालों तक संभालकर रखता है दूसरे को दान करता है जिसे कन्यादान "महादान" तक कहा जाता है ताकि दूसरे का परिवार चल सके उसका वंश बढे और किसी की नई गृहस्थी शुरू हो....!

उस पर दहेज मांगना भीख नही तो क्या है बोलो ..?

दिनेश एकदम खामोश नीची नजरें किए शर्मिंदगी से सब सुनता रहा क्योंकि....!

किरन की बातों से पडे तमाचे ने उसे बता दिया था कि *कौन है सचमुच का भिखारी......!*

*सदैव प्रसन्न रहिये!!*
*जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!*

आज का प्रेरक प्रसङ्ग*

   *!! चमकीले नीले पत्थर की कीमत !!*




एक शहर में बहुत ही ज्ञानी प्रतापी साधु महाराज आये हुए थे । 

बहुत से दीन दुखी, परेशान लोग उनके पास उनकी कृपा दृष्टि पाने हेतु आने लगे ।

ऐसा ही एक दीन दुखी, गरीब आदमी उनके पास आया और साधु महाराज से बोला ‘ महाराज में बहुत ही गरीब हूँ ।

मेरे ऊपर कर्जा भी है ।

मैं बहुत ही परेशान हूँ। 

मुझ पर कुछ उपकार करें’ ।

साधु महाराज ने उसको एक चमकीला नीले रंग का पत्थर दिया ।

और कहा ‘कि यह कीमती पत्थर है ।

जाओ जितनी कीमत लगवा सको लगवा लो। 

वो आदमी वहां से चला गया और उसे बचने के इरादे से अपने जान पहचान वाले एक फल विक्रेता के पास गया और उस पत्थर को दिखाकर उसकी कीमत जाननी चाही।
 
फल विक्रेता बोला ‘मुझे लगता है ये नीला शीशा है ।

महात्मा ने तुम्हें ऐसे ही दे दिया है ।

हाँ यह सुन्दर और चमकदार दिखता है ।

तुम मुझे दे दो....!

इसके मैं तुम्हें 1000 रुपए दे दूंगा। 

वो आदमी निराश होकर अपने एक अन्य जान पहचान वाले के पास गया जो की एक बर्तनों का व्यापारी था ।

उनसे उस व्यापारी को भी वो पत्थर दिखाया और उसे बचने के लिए उसकी कीमत जाननी चाही। 

बर्तनो का व्यापारी बोला....!

‘यह पत्थर कोई विशेष रत्न है में इसके तुम्हें 10,000 रुपए दे दूंगा । 

वह आदमी सोचने लगा की इसके कीमत और भी अधिक होगी और यह सोच वो वहां से चला आया.

उस आदमी ने इस पत्थर को अब एक सुनार को दिखाया ।

सुनार ने उस पत्थर को ध्यान से देखा और बोला ये काफी कीमती है ।

इसके मैं तुम्हें 1,00,000 रूपये दे दूंगा। 

वो आदमी अब समझ गया था कि यह बहुत अमुल्य है ।

उसने सोचा क्यों न मैं इसे हीरे के व्यापारी को दिखाऊं.....।

यह सोच वो शहर के सबसे बड़े हीरे के व्यापारी के पास गया।

उस हीरे के व्यापारी ने जब वो पत्थर देखा तो देखता रह गया ।

चौकने वाले भाव उसके चेहरे पर दिखने लगे ।

उसने उस पत्थर को माथे से लगाया और और पुछा तुम यह कहा से लाये हो ।

यह तो अमुल्य है ।

यदि मैं अपनी पूरी सम्पति बेच दूँ तो भी इसकी कीमत नहीं चुका सकता.....!

कहानी से सीख :-
 
हम अपने आप को कैसे आँकते हैं ।

क्या हम वो हैं जो राय दूसरे हमारे बारे में बनाते हैं ।

आपकी लाइफ अमूल्य है ।

आपके जीवन का कोई मोल नहीं लगा सकता.  आप वो कर सकते हैं ।

जो आप अपने बारे में सोचते हैं.।

कभी भी दूसरों के नेगेटिव कमैंट्स से अपने आप को कम मत आकियें।
🙏 जय माँ अंबे 🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🌳जय श्री कृष्ण🌳🙏🙏🙏🙏
पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

ટિપ્પણીઓ નથી:

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો

रामेश्वर कुण्ड

 || रामेश्वर कुण्ड || रामेश्वर कुण्ड एक समय श्री कृष्ण इसी कुण्ड के उत्तरी तट पर गोपियों के साथ वृक्षों की छाया में बैठकर श्रीराधिका के साथ ...