सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता, किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश
""!! लक्ष्मी का निवास !!""
लक्ष्मी का निवास
एक बहुत धनवान व्यक्ति के चार बेटे थे।
सेठ ने अपने चारों बेटों का विवाह कर दिया, लेकिन बहुओं का स्वभाव उग्र और असहिष्णु निकला।
NETAEX Solid Shree Yantra with Meru shri Yantra Mantra (3 x 3 Inch (400 Gram))
https://amzn.to/46NENSS
इस कारण वे आपस में रोज ही लड़ती - झगड़तीं।
अब सेठ के घर दिन - रात गृह - कलह मची रहती।
इससे खिन्न होकर लक्ष्मीजी ने वहां से चले जाने की ठानी।
NETAEX Solid Shree Yantra with Meru shri Yantra Mantra (3 x 3 Inch (400 Gram))
https://amzn.to/46NENSS
रात को लक्ष्मीजी ने सेठ को स्वप्न में दर्शन दिया और कहा, “यह कलह मुझसे नहीं देखा जाता।
जहां ऐसे लड़ने - झगड़ने वाले लोग रहते हैं, वहां मैं नहीं रह सकती।
मैं तुम्हारा घर छोड़कर जा रही हूं।”
NETAEX Solid Shree Yantra with Meru shri Yantra Mantra (3 x 3 Inch (400 Gram))
https://amzn.to/46NENSS
सेठ बहुत गिड़गिड़ाकर रोने लगा, लक्ष्मीजी के पैरों से लिपट गया और कहा,“मां! मैं आपका अनन्य भक्त रहा हूं। मुझे छोड़कर आप न जाएं।
लक्ष्मीजी को उस पर दया आ गई और कहा- “कलह के स्थान पर मेरा ठहर सकना तो संभव नहीं, लेकिन तुम मुझसे एक वरदान मांग सकते हो।
धनिक सेठ ने कहा- “अच्छा मां यही सही।
NETAEX Solid Shree Yantra with Meru shri Yantra Mantra (3 x 3 Inch (400 Gram))
https://amzn.to/46NENSS
आप यह वरदान दें कि मेरे घर के सभी सदस्य आपस में मिलजुल कर प्रेम से रहें।”
लक्ष्मीजी ने ‘एवमस्तु’ कहा और वहां से चली गई।
दूसरे दिन से ही सेठ के बेटे - बहू प्रेमपूर्वक रहने लगे और मिलजुल कर सब काम करने लगे।
NETAEX Solid Shree Yantra with Meru shri Yantra Mantra (3 x 3 Inch (400 Gram))
https://amzn.to/46NENSS
एक दिन धनिक सेठ ने स्वप्न में देखा कि लक्ष्मीजी उसके घर में वापस आ गई हैं।
उसने उन्हें प्रणाम किया और पुनः पधारने के लिए धन्यवाद दिया।
NETAEX Solid Shree Yantra with Meru shri Yantra Mantra (3 x 3 Inch (400 Gram))
https://amzn.to/46NENSS
लक्ष्मीजी ने कहा- इसमें धन्यवाद की कोई बात नहीं है।
मेरा उसमें कुछ अनुग्रह भी नहीं है।
NETAEX Solid Shree Yantra with Meru shri Yantra Mantra (3 x 3 Inch (400 Gram))
https://amzn.to/46NENSS
जहां एकता होती है और प्रेम रहता है, वहां तो मैं बिना बुलाए ही जा पहुंचती हूं।
मित्रों, जो लोग दरिद्रता से बचना चाहते हैं और घर में मां लक्ष्मी का निवास चाहते हैं, उन्हें अपने घर में कलह की परिस्थितियां पैदा नहीं होने देना चाहिए।
🚩🍀जय माताजी🍀🚩
🙏जय श्री कृष्ण 🙏
🙏शुभ रात्रि वंदन अभिनंदन मित्रों👏
NETAEX Solid Shree Yantra with Meru shri Yantra Mantra (3 x 3 Inch (400 Gram))
https://amzn.to/46NENSS
पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:-
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science)
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद..
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏