https://www.profitablecpmrate.com/gtfhp9z6u?key=af9a967ab51882fa8e8eec44994969ec 3. आध्यात्मिकता का नशा की संगत भाग 2: पौराणिक सुंदर कथा https://sarswatijyotish.com/India
લેબલ पौराणिक सुंदर कथा https://sarswatijyotish.com/India સાથે પોસ્ટ્સ બતાવી રહ્યું છે. બધી પોસ્ટ્સ બતાવો
લેબલ पौराणिक सुंदर कथा https://sarswatijyotish.com/India સાથે પોસ્ટ્સ બતાવી રહ્યું છે. બધી પોસ્ટ્સ બતાવો

पौराणिक सुंदर कथा

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

*जय श्री कृष्ण*

पौराणिक सुंदर कथा 


भगवान श्रीकृष्ण को शुकदेवजी के जन्म लेने से पहले गर्भ में ही उनको क्यों देनी पड़ी साक्षी ( जमानत ) ? शुकदेवजी मुनि कैसे बने ?


महर्षि वेदव्यास और शुकदेवजी में हुआ बहुत ही ज्ञानवर्धक संवद जो मोहग्रस्त सांसारिक प्राणी को कल्याण का मार्ग दिखाने वाला है ।

ज्ञान, सदाचार और वैराग्य के मूर्तिमान रूप शुकदेवजी महर्षि वेदव्यास के तपस्या जनित पुत्र हैं । 

संसार में किस प्रकार की संतान की सृष्टि करनी चाहिए, यह बताने के लिए ही व्यासजी ने घोर तप किया वरना महाभारत की कथा साक्षी है कि उनकी दृष्टिमात्र से ही कई महापुरुषों का जन्म हुआ था।

महर्षि वेदव्यास जाबलि मुनि की कन्या वटिका से विवाह कर वन में आश्रम बनाकर रहने लगे। 





वृद्धावस्था में व्यासजी को पुत्र की इच्छा हुई। 

व्यासजी ने भगवान गौरीशंकर की विहार स्थली में घोर तपस्या की ।

भगवान शंकर के प्रसन्न होने पर व्यासजी ने कहा–

भगवन् ! 

समाधि में जो आनन्द आप पाते हैं, उसी आनन्द को जगत को देने के लिए आप मेरे घर में पुत्र रूप में पधारिए। 

पृथ्वी, जल, वायु और आकाश की भांति धैर्यशाली तथा तेजस्वी पुत्र मुझे प्राप्त हो।

व्यासजी की इच्छा भगवान शंकर ने स्वीकार कर ली। 

शिवकृपा से व्यास पत्नी वाटिकाजी गर्भवती हुईं ।

शुक्ल पक्ष के चन्द्रमा के समान उनका गर्भ बढ़ने लगा और गर्भ बढ़ते - बढ़ते बारह वर्ष बीत गए परन्तु प्रसव नहीं हुआ । 

व्यासजी की कुटिया में सदैव हरिचर्चा हुआ करती थी जिसे गर्भस्थ बालक सुनकर स्मरण कर लेता । 

इस तरह उस बालक ने गर्भ में ही वेद, स्मृति,पुराण और समस्त मुक्ति-शास्त्रों का अध्ययन कर लिया। वह गर्भस्थ शिशु बातचीत भी करता था।

महर्षि व्यास और गर्भस्थ शुकदेव संवाद!

गर्भस्थ बालक के बहुत बढ़ जाने और प्रसव न होने से माता को बड़ी पीड़ा होने लगी । 

एक दिन व्यासजी ने आश्चर्यचकित होकर गर्भस्थ बालक से पूछा—

‘तू मेरी पत्नी की कोख में घुसा बैठा है, कौन है और बाहर क्यों नहीं आता है ? 

क्या गर्भिणी स्त्री की हत्या करना चाहता है ?’

गर्भ ने उत्तर दिया-

मैं राक्षस, पिशाच, देव, मनुष्य, हाथी, घोड़ा, बकरी सब कुछ बन सकता हूँ, क्योंकि मैं चौरासी हजार योनियों में भ्रमण करके आया हूँ; इस लिए मैं यह कैसे बतलाऊँ कि मैं कौन हूँ ? 

हां, इस समय मैं मनुष्य होकर गर्भ में आया हूँ । 

मैं इस गर्भ से बाहर नहीं निकलना चाहता क्योंकि इस दु:खपूर्ण संसार में सदा से भटकते हुए अब मैं भव बंधन से छूटने के लिए गर्भ में योगाभ्यास कर रहा हूँ । 

जब तक मनुष्य गर्भ में रहता है तब तक उसे ज्ञान, वैराग्य और पूर्वजन्मों की स्मृति बनी रहती है । 

गर्भ से बाहर आते ही भगवान की माया के स्पर्श से ज्ञान और वैराग्य छिप जाते हैं; इसलिए मैं गर्भ में ही रहकर यहीं से सीधे मोक्ष की प्राप्ति करुंगा।

व्यासजी ने कहा-

तुम इस नरकरूप गर्भ से बाहर आ जाओ, नहीं तो तुम्हारी मां मर जाएगी । 

तुम पर वैष्णवी माया का असर नहीं होगा। 

मुझे अपना मुख कमल दिखला कर पितृऋण से मुक्त करो ।

गर्भ ने कहा—

‘मुझ पर माया का असर नहीं होगा, इस बात के लिए यदि आप भगवान वासुदेव की जमानत दिला सकें तो मैं बाहर निकल सकता हूँ, अन्यथा नहीं ।’ 

इस बहाने शुकदेवजी ने जन्म के समय ही भगवान श्रीकृष्ण को अपने पास बुला लिया । 

व्यासजी तुरन्त द्वारका गए और भगवान वासुदेव को अपनी कहानी सुनाई । 

भक्ताधीन भगवान जमानत देने के लिए तुरन्त व्यासजी के साथ चल दिए और आश्रम में आकर गर्भस्थ बालक से बोले—

‘हे बालक ! 

गर्भ से बाहर निकलने पर मैं तुझे माया - मोह से दूर करने की जिम्मेदारी लेता हूँ,अब तू शीघ्र बाहर आ जा।

भगवान श्रीकृष्ण के वचन सुनकर बालक गर्भ से बाहर आकर भगवान व माता - पिता को प्रणाम कर वन की ओर चल दिया । 

प्रसव होने पर बालक बारह वर्ष का जवान दिखायी पड़ता था । 

उसके श्यामवर्ण के सुगठित, सुकुमार व सुन्दर शरीर को देखकर व्यासजी मोहित हो गए ।पुत्र को वन जाते देखकर व्यासजी ने कहा-

पुत्र घर में रह जिससे मैं तेरा जात - कर्मादि संस्कार कर सकूँ। 

बालक ने उत्तर - दिया अनेक जन्मों में मेरे हजारों संस्कार हो चुके हैं, इसी से मैं संसार - सागर में पड़ा हुआ हूँ ।

भगवान ने व्यासजी से कहा-

आपका पुत्र शुक की तरह मधुर बोल रहा है इस लिए पुत्र का नाम ‘शुक’ रखिये । 

यह मोह - मायारहित शुक आपके घर में नहीं रहेगा, इसे इसकी इच्छानुसार जाने दीजिए।

इससे मोह न बढ़ाइए । 

पुत्र मुख देखते ही आप पितृऋण से मुक्त हो गये हैं।

ऐसा कहकर भगवान द्वारका चले गए ।

इस के बाद व्यासजी और शुकदेवजी में बहुत ही ज्ञानवर्धक संवाद हुआ जो मोहग्रस्त सांसारिक प्राणी को कल्याण का मार्ग दिखाने वाला है-।

व्यासजी—

‘जो पुत्र पिता के वचनों के अनुसार
     नहीं चलता है, वह नरकगामी होता है ।’

शुकदेवजी—

‘आज मैं जैसे आपसे उत्पन्न हुआ हूँ, उसी प्रकार दूसरे जन्मों में आप कभी मुझसे उत्पन्न हो चुके हैं। 

पिता - पुत्र का नाता यों ही बदला करता है ।’

व्यासजी—

‘संस्कार किए हुए मनुष्य ही पहले ब्रह्मचारी, फिर गृहस्थ, फिर वानप्रस्थ और उसके बाद संन्यासी होकर मुक्ति पाते हैं ।’

शुकदेवजी—

‘यदि केवल ब्रह्मचर्य से ही मुक्ति होती तो सारे नपुंसक मुक्त हो जाते । 

गृहस्थ में मुक्ति होती तो सारा संसार ही मुक्त हो जाता । 

वानप्रस्थियों की मुक्ति होती तो सब पशु क्यों नहीं मुक्त हो जाते ? 

और यदि धन के त्यागने से ही मुक्ति होती है तो सारे दरिद्रों की सबसे पहले मुक्ति होनी चाहिए थी ।’

व्यासजी—

‘वनवास में मनुष्यों को बड़ा कष्ट होता है,वहां सारे देव - पितृ कर्म हो नहीं पाते हैं; इस लिए घर में रहना ही अच्छा है ।’

शुकदेवजी—

‘वनवासी मुनियों को समस्त तपों का फल अपने-आप ही मिल जाता है, उनको बुरा संग तो कभी होता ही नहीं है ।’

व्यासजी—

‘यमराज के यहां एक ‘पुत्’ नामक घोर नरक है । 

पुत्रहीन मनुष्य को उसी नरक में जाना पड़ता है; इस लिए संसार में पुत्र होना आवश्यक है ।’

शुकदेवजी—

‘यदि पुत्र से ही सबको मुक्ति मिलती हो तो कुत्ते, सुअर, कीट - पतंगों की मुक्ति अवश्य हो जानी चाहिए ।’

व्यासजी—

‘इस लोक में पुत्र से पितृऋण, पौत्र देखने से देवऋण, और प्रपौत्र के दर्शन से मनुष्य समस्त ऋणों से मुक्त हो जाता है।’

शुकदेवजी—

‘गीध की तो बहुत बड़ी आयु होती है । 

वह तो न मालूम कितने पुत्र - पौत्र - प्रपौत्र का मुख देखता है, परन्तु उसकी मुक्ति तो नहीं होती है ।’

श्रीशुकदेवजी समस्त जगत को अपना ही स्वरूप समझते थे, अत: उनकी ओर से वृक्षों ने व्यासजी को बोध दिया–

’महाराज ! 

आप ज्ञानी हैं और पुत्र के पीछे पड़े हैं । 

कौन किसका पिता और कौन किसका पुत्र ? 

वासना पिता बनाती है और वासना ही पुत्र बनाती है । 

जीव का ईश्वर के साथ सम्बन्ध ही सच्चा है । 

पिताजी मेरे पीछे नहीं, परमात्मा के पीछे पड़िए ।

शुकदेवजी वृक्षों द्वारा ऐसा ज्ञान देकर वन में जाकर समाधिस्थ हो गए । 

वे अब भी हैं और अधिकारी मनुष्यों को दर्शन देकर उपदेश भी करते हैं।

         || शुकदेव मुनि की जय हो ||

बहुत लाजवाब पोस्ट...!

एक दिन कॉलेज में प्रोफेसर ने विद्यर्थियों से पूछा कि इस संसार में जो कुछ भी है उसे भगवान ने ही बनाया है न?

सभी ने कहा, “हां भगवान ने ही बनाया है।“

प्रोफेसर ने कहा कि इसका मतलब ये हुआ

 कि बुराई भी भगवान की बनाई चीज़ ही है।

प्रोफेसर ने इतना कहा तो एक विद्यार्थी उठ खड़ा हुआ और उसने कहा कि इतनी जल्दी इस निष्कर्ष पर मत पहुंचिए सर। 

प्रोफेसर ने कहा, क्यों? अभी तो सबने कहा है कि सबकुछ भगवान का ही बनाया हुआ है फिर तुम ऐसा क्यों कह रहे हो?

विद्यार्थी ने कहा कि सर, मैं आपसे छोटे-छोटे दो सवाल पूछूंगा। फिर उसके बाद आपकी बात भी मान लूंगा।

प्रोफेसर ने कहा, "तुम संजय सिन्हा की तरह सवाल पर सवाल करते हो। खैर पूछो।"

विद्यार्थी ने पूछा , "सर क्या दुनिया में ठंड का कोई वजूद है?"

प्रोफेसर ने कहा, बिल्कुल है। सौ फीसदी है। हम ठंड को महसूस करते हैं।


विद्यार्थी ने कहा, "नहीं सर, ठंड कुछ है ही नहीं। ये असल में गर्मी की अनुपस्थिति का अहसास भर है। जहां गर्मी नहीं होती, वहां हम ठंड को महसूस करते हैं।"

प्रोफेसर चुप रहे।

विद्यार्थी ने फिर पूछा, "सर क्या अंधेरे का कोई अस्तित्व है?"

प्रोफेसर ने कहा, "बिल्कुल है। रात को अंधेरा होता है।"

विद्यार्थी ने कहा, "नहीं सर। अंधेरा कुछ होता ही नहीं। ये तो जहां रोशनी नहीं होती वहां अंधेरा होता है।

प्रोफेसर ने कहा, "तुम अपनी बात आगे बढ़ाओ।"

विद्यार्थी ने फिर कहा, "सर आप हमें सिर्फ लाइट एंड हीट ( प्रकाश और ताप ) ही पढ़ाते हैं। 

आप हमें कभी डार्क एंड कोल्ड ( अंधेरा और ठंड ) नहीं पढ़ाते।
 
फिजिक्स में ऐसा कोई विषय ही नहीं। 

सर, ठीक इसी तरह ईश्वर ने सिर्फ अच्छा-अच्छा बनाया है। 

अब जहां अच्छा नहीं होता, वहां हमें बुराई नज़र आती है। 

पर बुराई को ईश्वर ने नहीं बनाया। 

ये सिर्फ अच्छाई की अनुपस्थिति भर है।"

दरअसल दुनिया में कहीं बुराई है ही नहीं। 

ये सिर्फ प्यार, विश्वास और ईश्वर में हमारी आस्था की कमी का नाम है।

ज़िंदगी में जब और जहां मौका मिले अच्छाई बांटिए। अच्छाई बढ़ेगी तो बुराई होगी ही नहीं.....✍️

💐💐💐💐जय द्वारकाधीश💐💐💐💐💐💐
👏👏👏👏जय श्री कृष्ण👏👏👏👏👏👏

पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

रामेश्वर कुण्ड

 || रामेश्वर कुण्ड || रामेश्वर कुण्ड एक समय श्री कृष्ण इसी कुण्ड के उत्तरी तट पर गोपियों के साथ वृक्षों की छाया में बैठकर श्रीराधिका के साथ ...