https://www.profitablecpmrate.com/gtfhp9z6u?key=af9a967ab51882fa8e8eec44994969ec 3. आध्यात्मिकता का नशा की संगत भाग 2

।। गज लक्ष्मी के व्रत से दूर होगी जीवन में धन की कमी, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त।।

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

।। गज लक्ष्मी के व्रत से दूर होगी जीवन में धन की कमी, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त।।

सुख समृद्धि की चाहत हर किसी के मन में होती है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में धन, दौलत की कभी कमी न रहे. गज लक्ष्मी का व्रत एक ऐसा ही व्रत है. लक्ष्मी जी का यह व्रत सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना गया है.

लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. लक्ष्मी जी का आर्शीवाद जिस पर होता है उसका जीवन सुखों से परिपूर्ण हो जाता है. जीवन में किसी प्रकार का कोई अभाव नहीं रहता है. व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और व्यक्ति निरंतर सफलता तरफ अग्रसर रहता है.

पितृ पक्ष में लक्ष्मी जी का व्रत

पितृ पक्ष में लक्ष्मी जी का एक विशेष व्रत पड़ रहा है. इस व्रत को गज लक्ष्मी व्रत के नाम से जाना जाता है. जिन लोगों के जीवन में धन संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी बनी हुई है, वे इस व्रत को रखकर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

कब है गज लक्ष्मी का व्रत

पंचांग के अनुसार आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की तिथि यानि 10 सितंबर 2020 को गज लक्ष्मी व्रत है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदना शुभ होता है. इस दिन विधि पूर्वक व्रत रखने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है और धन संपदा में वृद्धि करती हैं.
पूजा की विधि

अष्टमी की तिथि को शाम के समय गज लक्ष्मी की पूजा करें. व्रत का संकल्प सुबह की पूजा में लें. शाम की पूजा विशेष महत्व रखती है. 10 सितंबर को शाम को स्नान करने के बाद पूजा स्थान पर लाल रंग का वस्त्र बिछा कर केसर और चंदन से अष्टदल बनाएं. इस पर अक्षत और जल से भरा कलश रखें. जल में गंगाजल की कुछ बूंदे जरुर मिला लें. हल्दी रौली से कमल बनाएं. लक्ष्मी जी की तस्वीर या मूर्ति के सम्मुख पूजा प्रारंभ करें. पूजा के दौरान मिट्टी से बने हाथ की मूर्ति भी रखें और सोना और रूपए चढ़ाएं. पुष्प, मिष्ठान अर्पित करें और जल चढ़ाएं. पूजा के दौरान लक्ष्मी आरती और लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करें. पूजा का समापन करने के बाद घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक जलाएं.

पूजा शुभ मुहूर्त: 

प्रातः 11:54 से दोपहर  12:43 तक

इन कार्यों का न करें

गज लक्ष्मी का व्रत बहुत ही पवित्र व्रत है. व्रत के दौरान किसी भी प्रकार की बुराई से दूर रहें. कन्याओं को उपहार दें. उनका स्नेह और आर्शीवाद भी प्राप्त करना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस दिन दूषित भोजन और गंदे वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. माता लक्ष्मी को स्वच्छता बहुत प्रिय है. इसलिए स्वच्छता का ध्यान रखें.
🙏 जय श्री लक्ष्मीनारायण🙏
🙏जय श्री कृष्ण..!🙏
🙏🙏🙏【【【【【{{{{ (((( मेरा पोस्ट पर होने वाली ऐडवताइस के ऊपर होने वाली इनकम का 50 % के आसपास का भाग पशु पक्षी ओर जनकल्याण धार्मिक कार्यो में किया जाता है.... जय जय परशुरामजी ))))) }}}}}】】】】】🙏🙏🙏

पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 25 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

रामेश्वर कुण्ड

 || रामेश्वर कुण्ड || रामेश्वर कुण्ड एक समय श्री कृष्ण इसी कुण्ड के उत्तरी तट पर गोपियों के साथ वृक्षों की छाया में बैठकर श्रीराधिका के साथ ...